जो Students इस बार 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने बोर्ड की परिक्षाओं में नक़ल और पेपर लीक न हो इसके लिए एक बड़ा ही क़दम उठाया है।

दरअसल इस बार BSEH ने सभी परीक्षाओं के Question Paper पर एक विशेष प्रकार के QR Code दिए हैं। बता दें कि इस बार आपको तीन पेज के Question Paper पर तीन जगह QR Code देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस बार Question Paper में नीचे की ओर क्रॉस में एक Unique I’D भी दी जाएगी।

ऐसे में यदि कोई Student या Exam Center पर तैनात कर्मचारी Question Paper की फोटो खिंचता है तो उस से तुरंत पता चल जाएगा कि किस Center से किस Student का पेपर लीक हुआ है।बता दें कि हर एक Student के लिए अलग अलग QR Code दिया जाएगा। वैसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड हैं जिसने ये क़दम उठाया है।

इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि,” 28 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही हैं। इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में लगभग सवा 6 लाख बच्चे शामिल होंगे। ऐसे में इन परीक्षाओं में नकल को रोकना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन इस बार नक़ल पर रोकथाम लगाने के लिए हमनें Question Paper का स्वरूप बदल कर QR Code और Unique I’D का फार्मूला अपनाया गया है।”
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि,”अगले साल से QR Code में परीक्षार्थी की पूरी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, रोल नंबर, स्कूल नाम आदि रहेगा, ताकि तुरंत स्टूडेंट की पहचान हो सके।