हरियाणा के लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छी ख़बर सामने निकल कर आई है, दरअसल अब बहुत जल्द ही प्रदेश के लोगों को RCS स्कीम के तहत 3 Mini Airport मिलने वाले हैं। बता दें कि इन 3 Mini Airport का प्रस्ताव RCS स्कीम के तहत केन्द्र सरकार को भेजा जा चुका है। ये 3 Mini Airport हिसार, अंबाला और करनाल में बनाएं जाएंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि,”हरियाणा इस प्रोजेक्ट को रिजनल कनैक्टीविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत लीड कर रहा है।इस स्कीम में हरियाणा के साथ पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश भी शामिल है।”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि,” इस स्कीम को आगे बढाने के लिए केन्द्र सरकार भी आगे बढ रही है। इस स्कीम के तहत हिसार से जैसलमेर, हिसार से जयपुर, हिसार से आगरा, अंबाला से वाराणसी, अंबाला से गोरखपुर जैसे शहरों को कनैक्ट करने की योजना है।”
इतना ही नहीं उप-मुख्यमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट के काम की जानकारी देते हुए बताया कि,”हिसार एयरपोर्ट का काम आने वाली 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा। ठीक इसी प्रकार हिसार एयरपोर्ट के रनवे का काम भी अगले एक से डेढ़ महीने में पूरा हो जाएगा। जैसे ही ये काम पूरे होते हैं वैसे ही एयरपोर्ट पर उपकरण और लाईट लगाई जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि उप-मुख्यमंत्री की एयर इंडिया उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक श्री सुनील भास्करन से भी बातचीत हुई कि वह एयर इंडिया हरियाणा में उड्डयन के क्षेत्र में 3500 करोड रूपए निवेश करके प्रशिक्षण अकादमी को शुरू करना चाहते हैं।