आने वाले कल यानि की 3 फरवरी को हरियाणा का सबसे चर्चित Surajkund मेला शुरू होने जा रहा हैं। इस बार 36th International Surajkund Handicrafts Fair का आयोजन किया जा रहा हैं। इस बार मेले का आयोजन 19 फरवरी तक किया जाएगा।
इस बार का मेला पहले से ज्यादा ख़ास होने वाला है, क्योंकि इस बार 17 देश मेले के कंट्री पार्टनर बने हैं, इसके साथ ही इस बार मेले की थीम भी नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों पर रखी गई है। बता दें कि इस बार मेले का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 3 फरवरी को करेंगे।
इस बार मेले में श्रीलंका, रूस,चीन, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, ईरान और तुर्की के अलावा 40 देश मेले में शामिल होगें। इस बार आपको मेले में1200 से ज्यादा स्टॉल देखने को मिलेंगी, जिनमें से 100 स्टॉल विदेशी कलाकारों के लिए रिजर्व हैं। मेले में इस बार Local For Vocal थीम का इस्तमाल किया जाएगा।
इसी के साथ आपको बता दें कि इस बार Surajkund मेले में आपकी Security का भी ध्यान रखा जाएगा। इस बार मेले में 3 हजार से अधिक Police वालो की duty लगाई गईं है, जिनमें 150 से ज्यादा Female Police वाली हैं। इतना ही नहीं इस बार Crime Branch के भी 250 से ज्यादा Male Police वाले और 150 से ज्यादा Female Police वाली तैनात किए गए हैं।
ये Police वाले without Dress मेले में तैनात रहकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। Police वालो के साथ ही 400 से ज्यादा Homeguard भी Duty देंगे। इन सबके अलावा मेले में होने वाली हरकतों पर निगरानी रखने के लिए 350 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
वहीं इस बार मेले में आपको नॉर्थईस्ट राज्य की शिल्पकारी, संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा और करीब 25 साल बाद आपको नॉर्थईस्ट राज्य के व्यंजनो का स्वाद भी चखने को मिलेगा।
अबकी बार इन कलाकारों का होगा प्रोग्राम
5 फरवरी को मालिनी अवस्थी का
6 फरवरी को प्रांजल दहिया और रेणुका पवांर का
8 फरवरी को मिका सिंह का
14 फरवरी को पंजाबी सिंगर काका का
16 फरवरी को नूरन बहनों का
17 फरवरी को मेमे खान का