IAS नाम सुनते ही हमारे सामने अपने आप एक ऐसे व्यक्ति की छवि बन कर आती हैं, जो बहुत ही ज्यादा हिम्मत वाला, मेहनती और ईमानदार हों। वह कैसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं पड़ता हो बल्कि उस परिस्थिति का डटकर सामना करता हों।
क्योंकि एक व्यक्ति IAS अफसर बनने से पहले अपने जीवन में बहुत सी दिक्कतों के सामना करता है। इतनी दिक्कतों का सामना करने के बाद भी वह IAS अफसर बनने के सपने को साकार करता है। लेकिन अभी हाल ही कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
दरअसल हरियाणा के IAS अधिकारी और पानीपत के जिला उपायुक्त सुशील सारवान अचानक से 1 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान भावुक होकर रोने लगे। हालाकि यह कार्यक्रम श्रद्धांजलि सभा का था। लेकिन वह इस श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के दौरान आसू पोंछते हुए नजर आए।
बता दें कि 1 फरवरी को पानीपत में पूर्व IAS ML वर्मा की पुण्यतिथि थीं। इस अवसर पर ML पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया था,इसी कार्यक्रम में पानीपत के DC सुशील सारवान भी गए थे। इसी के साथ बता दें कि हर साल 1 फरवरी को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव पूर्व IAS ML वर्मा के शहीदी दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
जानकारी के लिए बता दूं कि इस दिन ML वर्मा अपने पूरे परिवार के साथ आतंकवादियों के हमले का शिकार हो गए थे। इस हमले में उनकी धर्मपत्नी प्रीति वर्मा, बेटे गौरव और सौरभ, गनमैन और गाड़ी के Driver सहित छह लोग शहीद हुए थे। यह घटना एक फरवरी 1992 को हुई थी।