जो लोग हरियाणा से उत्तर प्रदेश के लिए सफर करते हैं ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है, क्योंकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश को आपस में जोड़ने वाला मंझावली यमुना पुल बनकर तैयार हो गया है। लेकिन फिलहाल यह पुल सफ़र करनें के लिए शुरू नहीं किया गया है।

क्योंकि अभी सिर्फ़ हरियाणा सरकार ने ही पुल और अपनी सड़क का निर्माण पूरा किया है। उत्तर प्रदेश राज्य में इस पुल की सड़क बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया है। वैसे उत्तर प्रदेश में जगनपुर और अट्टा गुजरान गांव के बांध तक डेढ़ किलोमीटर की सड़क बननी है।
PWD की XEN कंचन वर्मा ने बताया कि इसे लेकर कई बार बैठक हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा।वैसे इस पुल और सड़क के शुरू होने के बाद से ग्रेटर नोएडा के परी चौक से फरीदाबाद पहुंचना पहले से भी ज्यादा आसान हो जाएगा।

इतना ही नहीं इस पुल के निर्माण के बाद से यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेसवे को सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इस मंझावली गांव के पास यमुना पर बने पुल का शिलान्यास 15 अगस्त 2014 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने किया था।