अपनी शादी में सारे अरमान पूरे करना हर किसी का सपना होता है। अमीर हों या फिर गरीब हर कोई अपनी अपनी हैसियत के हिसाब से अपने सपने पूरे करता है। जैसे अभी हाल ही में हरियाणा रेवाड़ी जिले के गांव जैनाबाद के रहने वाले युवक ने किया है।
दरअसल उनका बचपन से ही सपना था कि वह अपनी शादी में अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेने जाए, ऐसे में वह अपने बचपन के इस सपने को पूरा करनें के लिए अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेने पहुंच गया। इनके ऐसा करते ही लड़की और लड़के दोनों के गांव में लोगो को भीड़ उमड़ गईं।
जानकारी के लिए बता दें कि यह युवक रेवाड़ी जिले के गांव जैनाबाद का रहने वाला है। उसका नाम दीकेश हैं, वह बिजनेस करता है। उसके पिता राम कंवार पटवारी है। दीकेश की अभी हाल ही में गांव मंदौला की लड़की एकता के साथ बीते गुरुवार को शादी हुई है।