हरियाणा के छात्रों के लिए एक खुशखबरी की ख़बर सामने आईं है, दरअसल अब बहुत जल्द ही उनके लिए हरियाणा के कई जिलों में Morden Public Library बनने जा रही हैं। क्योंकि सभी Public Library की देखरेख का काम सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग को दिया गया है। इसलिए अब लाईब्रेरियों को आधुनिक किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि अम्बाला, करनाल व गुरुग्राम की Public Library को इसके पहले चरण में आधुनिक किया जाएगा। इस कार्य को HASIDC द्वारा CSR के तहत किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि,”आज सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में पाठकों का रुझान पुस्ताकालयों में रखी किताबों की ओर कम होता जा रहा है।”
“अब हर कोई मोबाइल या लैपटॉप से ही पढने में रूचि ले रहा है। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि सार्वजनिक पुस्ताकालयों में रखी किताबें हमारे ज्ञान की धरोहर हैं।इसलिए हमें जब भी समय मिले हमें इन किताबों का अध्ययन करना चाहिए।” लेकिन अब बढ़ती सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग को अम्बाला, करनाल व गुरुग्राम की जिला लाईब्रेरी को मॉडर्न बनाने की जिम्मेवारी सौंपी है।
इन लाइब्रेरियों में नए फर्नीचर जैसी सुविधाओ के साथ मॉडर्न बनाया, ताकि यहां पर छात्रों का पढ़ने में मन लग सके। इतना ही नहीं इन माडर्न पुस्तकालयों में रखी किताबों की सूची ऑनलाईन भी की जाएंगी,ताकि पाठक अपनी रुचि के अनुसार किताबों का चयन कर सकें।
इसके साथ ही सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग अब से जिलों की सभी पब्लिक लाईब्रेरियों का रखरखाव भी करेगा। बता दें कि इससे पहले ये काम उच्चतर शिक्षा विभाग के अधीन था।