बीते शुक्रवार यानि कि 3 फरवरी से हरियाणा का सबसे चर्चित Surajkund मेला शुरू हो गया हैं। इस बार मेले के तीसरे दिन भी खूब रौनक देखने को मिल रही हैं। हर स्टॉल, दोनो चौपालो पर लोगो की भीड़ नज़र आ रही हैं। मेला अधिकारियों के मुताबिक यहां पर रोजाना करीब 20 हजार से अधिक लोग मेला देखने आ रहे हैं, जिस वजह से शिल्पकारों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं।
इस बार मेला में थीम स्टेट नार्थ ईस्ट का अपना घर की जगह गैलरी बनाई गई है। जहां पर नार्थ ईस्ट के हस्तशिल्पी कलाकार अपनी हस्तशिल्प का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छोटी और बड़ी चौपाल पर आपकों विभिन्न राज्यों और विदेश की सांस्कृतिक देखने को मिलेगी।
इतना ही नहीं आपके स्वाद का ध्यान रखते हुए यहां पर आपके लिए अलग अलग राज्यों के व्यंजनों से रूबरू होने के लिए फूड स्टाल भी लगाई गई है,जहा पर लोगो की भीड़ लगी रहती हैं। लोग राजस्थान के दाल, बाटी, चूरमा, प्याज कचौरी और मिर्च के पकौड़े का भी मजा लेते नजर आ रहे हैं।
इस बार भी मेले में हर बार की तरह दिन से ज्यादा रात में लोगों की भीड़ उमड़ रही हैं। वैसे इस बार Surajkund मेले की थीम नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्य हैं,इन आठ राज्यों में सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम हैं। लोग इन ही राज्यों की सांस्कृतिक और शिल्पकारी देखने के लिए आ रहे हैं।
बता दें कि इन शिल्पकारी मे आपको सिक्किम की परंपरागत शिल्पकला टांका, असम की शिल्पकला, मेघालय की ऊन के समान धागे से बनी ऐरी तथा एक्रेलिक के उत्पाद, नागालैंड की शाल, कुशन कवर, त्रिपुरा की रिशा, फसरा, वैस्काट, मणिपुर की सूती शाल, मेकला, रनर्स, अरुणाचल प्रदेश के विशेषकर महिला शिल्पकारों व बुनकरों के उत्पाद व मिजोरम के शिल्पकारों के बैग, शाल, लेडी पर्स, किड्स वियर, पारंपरिक आभूषण आदि देखने को मिल जाएंगे।