देश में बढते Pollution और Petrol Diesel के बढते हुए दाम को देखते हुए सरकार ने एक बहुत ही अच्छा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब जल्द ही भारतीय रेलवे नई तरह की 35 ट्रेनें चलाने जा रही हैं।

ये नई ट्रेन बिजली या Diesel से नहीं हाइड्रोजन गैस से चलेंगी। इन ट्रेनों की संख्या 35 होंगी। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि,”भारतीय रेलवे ने विभिन्न Heritage Route पर प्रति ट्रेन 80 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत और प्रति Route 70 करोड़ रूपये के ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर हेरिटेज फॉर हाइड्रोजन के अंतर्गत 35 हाइड्रोजन Train चलाने का फैसला किया है।”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ,”भारतीय रेलवे ने 111.83 करोड़ रुपए की लागत से ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही मौजूदा डीजल Electrical मल्टीपल यूनिट रैक पर हाइड्रोजन फ्यूल सेल के मेट्रो फिटमेंट के लिए एक पायलट Project भी तैयार किया है।”

इसके अलावा रेलवे मंत्री ने बताया कि,” इस प्रोजेक्ट के तहत उत्तरी Railway के जींद- सोनीपत सेक्शन पर वित्तीय वर्ष 2023- 2024 तक हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने की योजना है। जबकि कालका- शिमला जैसे हेरिटेज सर्किट पर सबसे पहले यह ट्रेनें चलाई जाएगी।इन रूटों के बाद धीरे- धीरे Railway अन्य रूटों पर भी कार्य करेगी।” जानकारी के लिए बता दें कि रेल मंत्री ने बढ़ते Pollution को देखते हुए ये फैसला लिया है।