हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों के खेती आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ताकि किसान भाईयों को खेती करने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसी लिए हरियाणा सरकार ने अभी हाल ही में किसानों के हित में एक नया फ़ैसला लिया है, इसी फैसले के तहत अब हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए एक मास्टर प्लान बनाया है।
इस मास्टर प्लान के तहत सरकार खेती करनें के लिए ड्रोन का इस्तमाल करने की योजना बना रही है। इस योजना को अंजाम देने के लिए सरकार 1 हज़ार ड्रोन पायलटों की फौज तैयार कर रही हैं। इसके साथ ही किसानों को ड्रोन खरीदने पर 50 % की छूट भी दी जाएगी। अब इन सब की मंजूरी के लिए बहुत जल्द ही केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा।
कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक,”कृषि क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने, कीटनाशकों और liquid fertilizer के छिड़काव के ।लिए युवाओं और कृषि विभाग के कर्मचारियों को सिखाने के लिए एक फर्म को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संबंध में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि,”हम इस उभरती तकनीक के इस्तेमाल में पीछे नहीं रहना चाहते हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल देश में सिर्फ़ 3,000 ड्रोन पायलट और 450 प्रशिक्षक हैं जो ड्रोन पायलटों को Training देंते है। वैसे ड्रोन पायलटों को Training देने के लिए महाराणा प्रताप उद्यानिकी विश्वविद्यालय(MHU) में एक केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए VV ने तैयारी शुरू कर दी है।