हरियाणा ख़ूब तरक्की कर रहा है, आए दिन यहां पर अलग अलग तरह के प्रॉजेक्ट लाए जा रहे हैं। वैसे भी अभी हाल ही में देश को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसकी वजह से हरियाणा का बहुत बड़ा फ़ायदा होने वाला है। दरअसल हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आकाश पालिटेक उद्योग ने सीमा पर युद्धक टैंक को आसानी से पहुंचाने के लिए सैंपल के तौर पर एक अस्थाई प्लेटफॉर्म तैयार किया।
बता दें कि इस अस्थाई प्लेटफॉर्म को ट्रायल के लिए दशहरा मैदान में सेना के इंजिनियरों के सामने रखा गया था, जहां पर इस प्लेटफॉर्म को सेना की तरफ़ से हरी झंडी दिखा दी गई हैं। क्योंकि यह प्लेटफॉर्म सेना के मानकों पर खरा उतरा हैं, इसलिए फरीदाबाद जिले के आकाश पालिटेक उद्योग को 17 और ऐसे ही प्लेटफॉर्म तैयार करने के ऑर्डर दिए गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भारत सेना के अस्थाई प्लेटफॉर्म के लिए रूस पर निर्भर रहता था। लेकिन अब देश में ही इस तरह के प्लेटफॉर्म बनेंगे, जिससे Make In India को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर आकाश पालिटेक उद्योग के चेयरमैन श्याम सुंदर कपूर ने बताया कि,” इस अस्थायी प्लेटफार्म का नाम मैट ग्राउंड सरफेसिंग CL-70 टन है।इसका वजन साढ़े आठ टन हैं और इसकी लंबाई 50 मीटर है। जरूरत पड़ने पर यह प्लेटफार्म 70 टन क्षमता वाले युद्धक टैंक का वजन झेल सकता है।”
चेयरमैन श्याम सुंदर कपूर के अलावा सेना इंजिनियर विक्रमजीत सिंह ने भी बताया कि,” यह प्लेटफॉर्म दलदल वाली जगह पर बेहद कारगर साबित होगा। ऐसा स्थान जहां युद्धक टैंक को जाने में परेशानी होती है वहां इस प्लेटफॉर्म को डालकर उपर से आसानी से टैंक गुजर सकेंगे।”