जो Students इस बार 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 10th,12th और ओपन स्कूल के Exam के लिए Admit Card जारी कर दिए हैं।

बता दें कि ये Admit Card फ्रेश और रिअपीयर एग्जाम के लिए हैं। इन Admit Card को स्टूडेंट्स हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की Offical वेबसाइट bseg.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि Haryana Open School के एग्जाम 27 फरवरी से 28 मार्च तक हैं।

इसी के साथ बता दें कि इस बार 10th के एग्जाम 39,946 स्टूडेंट देंगे जिनमें से 24,172 लड़के और 15774 लड़कियां हैं। वहीं 12th के एग्जाम इस बार 33,294 विद्यार्थी देंगे,जिसमें 21725 लड़के और 11569 लड़कियां हैं। वहीं अगर एग्जाम के समय की बात करें तो 10th और 12th के एग्जाम दोपहर 12:30 से लेकर 3:30 तक है।

इतना ही नहीं स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर कम से कम 30 मिनट पहले ही पहुंचना होगा। एंट्री के लिए उन्हें अपने साथ Admit Card और अपने आधार कार्ड की कलर प्रिंट आउट रखनी होगी। अगर आपके डॉक्यूमेंट में किसी भी तरह की कोई गलती हैं तो आप उसे 21 फरवरी तक ठीक करवा सकते हैं।