स्पोर्ट्स मे रूचि रखने वाले बच्चों के लिए एक बड़ी ही अच्छी ख़बर निकल कर सामने आईं है। हरियाणा के सोनीपत जिले के पहले स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र से खिलाड़ियों से जुड़े चार नए कोर्स शुरू किए जाएंगे।
इस बात की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के पहले कुलपति पूर्व IPS सुरजीत सिंह देशवाल ने बताया कि,”मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल को विश्वविद्यालय कैंपस स्कूल बना दिया गया है। जब तक इस यूनिवर्सिटी का आधारभूत ढांचा बनकर तैयार नहीं होता, तब तक स्कूल के संसाधनों का ही इस्तेमाल किया जाएगा। जल्द ही विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन, मैदान व अन्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि,” इसी शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी में हर खिलाड़ी से जुड़े चार महत्वपूर्ण कोर्स पौष्टिक आहार, खेल मनोविज्ञान, फिजियोथैरेपी और खेल पत्रकारिता शुरू करने की तैयारी भी है। यूनिवर्सिटी स्थापित करने का उद्देश्य खेलों और खिलाड़ियों का विकास करना है”
इसके साथ ही बता दें कि इस खेल स्कूल के मैदान 50 साल पुराने हों चुके हैं, इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी पुरानी हो चुकी हैं। लेकिन अब नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले इन सब का नवीनीकरण किया जाएगा। पर जब तक अकादमिक भवन, मैदान या दूसरी जरूरी सुविधाएं विकसित नहीं हो जाती, तब तक खेल स्कूल के उपलब्ध संसाधनों का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि ये प्रदेश की पहली खेल युनिवर्सिटी हैं। इसी साल आने वाली जून-जुलाई से स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले शुरू किए जाएंगे। हालाकि अभी सीटों की संख्या को लेकर अधिकारियों में विचार-विमर्श चल रहा है। उम्मेद हैं कि जल्द ही सीटें भी तय हों जाएगी। वैसे इस युनिवर्सिटी के बनने के बाद से पूरा प्रदेश इसके दायरे में रहेगा।