शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में शादी वाली वायरल वीडियोस ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपना कब्जा जमा लिया है। ऐसी में सोशल मीडिया पर खूब सारी शादी की वीडियोस वायरल हो रहा है, कुछ बैंड बाजा की है तो कुछ शादी की नौटंकी और जो सबसे ज्यादा वायरल होता है वो है शादी का डांस। कुछ ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे दो महिलाएं डांस कर रही है। लेकिन एक महिला जो सबकी नजरें अपनी तरफ खींच रही है उसका तो कोई जवाब ही नहीं लेकिन ऐसा क्या किया इस महिला ने जो हो गई इतनी वायरल चलिए विस्तार से बताते है।
शादी का डांस वीडियो हुआ वायरल
दो महिलाएं किसी शादी में डांस स्टेज पर डांस बैटल करती है लेकिन खास बात इसमें ये है की एक महिला साड़ी पहनकर डांस करती है। वही दूसरी महिला ने शरारा पहना हुआ है। सड़ी पहनने के बावजूद भी महिला ने जो डांस परफॉर्मेंस दी है उसे देख सब भर भर कर तारीफ कर रहे है। लेकिन वीडियो में था क्या चलिए आपको विस्तार से बताते है।
महिला ने किया ताबड़तोड़ भगड़ा डांस
वायरल वीडियो किसी शादी है जिसमे दो महिलाएं डांस बैटल करती है। लेकिन वीडियो में सुर्खियां बटोर रही है साड़ी पहनी हुई महिला। इस महिला ने ऐसा डांस परफॉर्म किया सबसे दिल के तार छिड़ गए। साड़ी को कमर में कसकर बांध कर पूरे जोशो जुनून के साथ महिला ने पंजाबी गाने पर फुल ताबड़तोड़ भंगड़ा डांस से स्टेज हिला डाला। महिला ने साड़ी में ही ऐसा डांस किया जो कबीले तारीफ थी।
यहां देखे वायरल वीडियो
आखिर में दोनो महिलाओं के डांस बैटल में टाई हो जाता है। आपको बता दे इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर chandigarh_land नाम के यूजर आईडी पर शेयर किया गया है। इसका कैप्शन भी बड़ा मजेदार है, कैप्शन में लिखा गया है “2 देसी पेग के बाद पंजाबी ऐसे होते है” अब तक इस वीडियो को साढ़े 30 लाख लाइक्स मिल चुके है।