जो लोग हरियाणा में बसो से सफ़र करते हैं उनके लिए ये ख़बर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। अब से आपकी यात्रा पहले से भी ज्यादा सुविधाजनक होने वाली है। क्योंकि अब बहुत जल्द ही हरियाणा के बस के बेड़े में 550 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने वाली है। इस बात की घोषणा अभि हाल ही में हरियाणा के CM मनोहर लाल ने की है।

बता दें कि सरकार के पास इन इलेक्ट्रिक बसो के लिए 2 कंपनियों की बिड आ चुकी हैं, इन दोनों कंपनियों में से किसी एक कंपनी को इन इलैक्ट्रिक बसो को तैयार करने का जिम्मा दिया जाएगा। वैसे इस बात की पुष्टि अगली हाई पावर परचेज मीटिंग में की जाएगी की कौन सी कंपनी को ये जिम्मा दिया जाएगा।
इसी के साथ बता दें कि इन बसों की खरीद प्रदेश के सभी नगर निगमों के लिए की जाएगी। प्रदेश के प्रत्येक निगम को 50 बसें दी जाएगी। प्रदेश के सभी निगमों में से केवल गुरुग्राम निगम ही 100 बस खरीदेगी। इन 100 बसो मे से 50 बस रोडवेज और 50 बस गुरुग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए खरीदी जाएगी।

हालाकि गुरुग्राम के अलावा इन बसों को करनाल, अंबाला, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, पंचकूला, यमुनानगर, सोनीपत के नगर निगमों भी खरीदेंगे। वैसे आपकों बता दें कि इन बसो को लाने का एक मकसद है, क्योंकि हरियाणा सरकार साल 2025 तक राज्य में 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन लाना चाहती हैं।
वहीं अगर इन बसों की क़ीमत की बात की जाए तो इस एक बस की कीमत 1 करोड़ 40 लाख है। जिनमें से 70 लाख केंद्र सरकार और बाकि के बचे हुए हरियाणा सरकार देगी।