आज के दौर में हर कोई अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अच्छी नौकरी पाना चाहता है और ऐसो आराम से अपनी जिंदगी बिताना चाहता है। वही समाज में भी अपने स्टैंडर्ड बनाकर रखना चाहता है। लेकिन ऐसी दुनिया में एक लड़की है जिसने एमबीए करी है लेकिन इसके बावजूद भी उसकी सोच आम इंसानों से अलग है। एमबीए करने के बाद उसने ना तो नौकरी की और ना ही समाज में एक स्टैंडर्ड लाइफ जीने का फैसला लिया। उसने किसी को चाहा और उससे शादी कर ली लेकिन उसने जिस से शादी की वह कोई आम इंसान नहीं बल्कि भगवान है।
इंसान से नहीं भगवान से करी शादी
दरअसल यह लड़की मध्यप्रदेश की है और इसका नाम निकिता चौरसिया है। निकिता चौरसिया ने एमबीए पास करी है और फिर शादी कर ली लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उसने किसी इंसान से नहीं बल्कि भगवान शिव से शादी की है। निकिता ने ब्रह्माकुमारी आश्रम में हल्दी मेहंदी जैसे रीति-रिवाजों के साथ अपनी शादी धूमधाम से शिव जी से की है। निकिता की शादी में शामिल हुए औरतों ने गीत गाए और गार्डन में निकिता ने शिवजी को जय माला पहना कर शादी कर ली।
निकिता का क्या है कहना?
मीडिया से बातचीत में निकिता ने कहा “दुनिया में हर इंसान दुखी है इसलिए हमने अध्यात्म का रास्ता चुना है और भगवान शिव को अपना पति मानकर मैं उनके लिए अपने प्राणों की आहुति दे रही हूं। वही निकिता ने आगे बताया कि जब मैंने भगवान शिव से शादी करने का फैसला किया तो हमारे परिवार और दोस्तों ने भी हमारे फैसले को सही ठहराते हुए हमारा साथ देने का फैसला किया है।”
निकिता के परिवारजनों का क्या है कहना?
आपको बता दे निकिता के घरवालों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि निकिता के भगवान शंकर से शादी करने पर समाज के लोगों की प्रतिक्रिया सही नहीं है, लेकिन अच्छा करने वालों का हमेशा विरोध होता रहा है। वही निकिता की शादी कराने वाले ब्रह्माकुमारी आश्रम से जुड़े लोगों का कहना है कि भगवान से मिलने का रास्ता है, इस बात से हम बहुत खुश हैं। वैसे निकिता का एमबीए की पढ़ाई करने के बाद भी अध्यात्म की राह चुनना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।