भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ और अभिनेत्री गीता बसरा अपनी पहली फिल्म ‘दिल दिया है’ से सुर्खियों में आई थी।
इस फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी भी थे। अब अभिनेत्री गीता दोबारा से फिल्मों में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा करीब 6 साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। बता दें, गीता बसरा ने अपनी कमबैक फिल्म का लेकर ऐलान किया है।
गीता बसरा फिल्म नोटरी से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गीता बसरा ‘नोटरी’ मूवी से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी के साथ वह नज़र आएंगी।
इससे परमब्रत चटर्जी विद्या बालन के साथ फिल्म ‘कहानी’ और रवीना टंडन के साथ वेब सीरीज ‘आरण्यक’ में नज़र आ चुके हैं।
अभिनेत्री गीता की कमबैक फिल्म ‘नोटरी’ की बात करें तो फिल्म का निर्देशन पवन वाडेयार करेंगे। इसकी शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने का अनुमान है।
मां बनने के बाद लिया फिल्मों से ब्रेक
आपको बता दे कि गीता बसरा ने 2015 में हरभजन सिंह के शादी की थी। शादी के एक वर्ष बाद उनकी एक बेटी हुई। जिसका नाम हिनाया हैं और फिर उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।
मूवी से दूर रहने के बाद गीता बसरा ने परिवार और अपनी बेटी पर ध्यान देना शुरू कर दिया। वर्ष 2021 में गीता बसरा बेटे जोहान वीर की माता बनीं और फिर उनका पालन-पोषण करने में जुट गई, परंतु अब गीता बसरा फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
गई थी दुबई वेकेशन पर
गौरतलब है कि 2006 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद गीता बसरा ने ‘द ट्रेन’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘मिस्टर जो भी करवालो’, ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ और ‘लॉक’ जैसी फिल्मों में काम किया हैं।
अभिनेत्री गीता हाल ही में हरभजन सिंह और बेटी के साथ दुबई वेकेशन पर गई थीं। IANS से बात करते हुए गीता ने बताया था कि उनकी बेटी की पढ़ाई और उनके पति के व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्हें एक साथ ज्यादा समय नहीं मिल पाता है।
जिसके लिए उन्होंने दुबई वेकेशन प्लान बनाया। अभिनेत्री के अनुसार, वह अपनी बेटी की दिवाली वेकेशन के दौरान भी फिल्म की शूटिंग में बिजी रहेंगी।