बॉलीवुड की दुनिया हो या फिर खेल को दुनिया, सेलिब्रिटीज किसी भी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हो, परंतु उनकी पर्सनल लाइफ पर्सनल नहीं रह जाती हैं। उनके फैंस और उनके आलोचक या हेटर्स उनकी निजी जिंदगी पर वक्त नज़र गड़ाए बैठे रहते हैं।
इस स्थिति में कोई अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहता है। तो किसी की जिदंगी की परेशानी या दुख उसके सुर्खियों की वजह बन जाती हैं। भारत में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने पाकिस्तानी अभिनेताओं-क्रिकेटरों से शादी की और फिर अपने प्यार के लिए अपना देश छोड़ दिया।
इनमें से कुछ आज भी सुखी जीवन जी रहे हैं तो कुछ के लिए उनकी शादी एक जी का जंजाल बन गया है। चलिए आज हम आपको इन्हीं हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
रीना रॉय (Reena Roy)
इस सूची में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की एक्ट्रेस रीना रॉय का है। जो मशहूर क्रिकेटर मोहसिन खान से प्यार कर चुकी बैठी थी।
दोनों ने 1983 में कराची में गुपचुप तरीके से शादी कर ली और फिर उनका विवाह तलाक में समाप्त हो गया। इस शादी में एक्ट्रेस को काफी हानि पहुंची थी। रीना को अपनी बेटी सनम की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।
सानिया मिर्जा (Sania Mirza)
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह कर लिया था।
हाल ही में दोनों के तलाक की खबरें काफी चर्चा में रहीं, परंतु बाद में इस कपल ने इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी।
नोनिता लाल (Nonita Lal)
भारत की टॉप महिला गोल्फर नोनिता लाल ने 1992 में इस्लामाबाद में आयोजित एक गोल्फ टूर्नामेंट में पाकिस्तानी गोल्फ चैंपियन फैसल कुरैशी से मुलाकात की।
टूर्नामेंट के दौरान हुई बातचीत से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर करीब एक महीने बाद कुरैशी ने घुटने के बल बैठकर नॉनिता को प्रपोज किया। नॉनिता ने भी इसके लिए हां कर दी और फिर बाद में दोनों ने शादी कर ली।
सामिया आरजू (Samia Arju)
पाकिस्तान के तेज और दिग्गज गेंदबाज हसन अली ने हरियाणा की सामिया आरजू (Samia Arzoo) से शादी की है।
दोनों पहली बार दुबई में मिले थे, यहीं से इनकी लव-स्टोरी शुरू हुई और फिर 2019 में दोनों ने शादी कर ली।