बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई जोड़े बहुत जल्दी बन जाते हैं, तो कुछ को लंबा इंतजार करना पड़ता है, कुछ ऐसे भी जोड़े होते हैं जो टूटते हैं और फिर किसी और के साथ जुड़ जाते है। लेकिन इन सबके बीच एक नाम है सलमान खान का जिनके जोड़े तो बहुत बने लेकिन शादी आज तक नहीं हो पाई। आपको बता दे सलमान खान की उम्र 57 साल की है और उनकी गर्लफ्रेंड की लिस्ट भी काफी लंबी है इसके बावजूद भी सलमान खान किसी से शादी नहीं कर पाए।
इन हसीनाओं के पति होते सलमान खान
एक वक्त ऐसा आया था जब सलमान खान की शादी जैसे होने ही वाली थी। जब सलमान खान ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे तब सबको पूरा विश्वास था कि इन दोनों की शादी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ उसके बाद कैटरीना कैफ के साथ भी लोग सोच रहे थे कि शादी हो जाएगी लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। और अब 57 साल की उम्र में भी सलमान खान कुंवारे हैं पर इसका कारण जानने के लिए लोग बहुत व्याकुल रहते हैं और आज हम आपके सामने इसका कारण लेकर आए हैं जिसका खुलासा खुद सलमान खान ने अपने मुंह से किया है कि अभी तक वह शादी क्यों नहीं कर पाए
शादी न करने का खुलासा!
सलमान खान ने अपनी शादी न करने का खुलासा इंडिया न्यूज चैनल पर आप की अदालत में किया था। जहां उनसे पूछा गया कि उन्होंने इतनी उम्र में भी शादी क्यों नहीं की, जिसके बाद सलमान खान ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब वह शादी के लिए पूरी तरह से तैयार थे। सलमान ने बताया कि उनकी जिंदगी पूरी तरह से एक खुली किताब है और वह शादी के लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन फिर उनकी जिंदगी में ऐसा कोर्ट केस आया कि वो चाहकर भी किसी लड़की से शादी नहीं कर सकते थे, क्योंकि शादी करने के बाद इस लड़की को इन परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था, जिसके चलते सलमान खान ने शादी न करने का फैसला किया। जिसे सुनकर हर कोई इस अभिनेता से कह रहा है कि सलमान खान सिर्फ अपने बारे में ही नहीं बल्कि अपने होने वाली पत्नी के बारे में भी सोचते थे। अपनी पत्नी के बारे में सोचकर उन्होंने शादी न करने का फैसला किया, जो कि बहुत अच्छी बात है।