हरयाणवी गाने पर तो पूरा हरियाणा, और एनसीआर झूमता है लेकिन जिस गाने पर हरियाणा की रागिनी डांसर सपना चौधरी ठुमकती है उस गाने पर पूरा देश झूमता है। सपना चौधरी आज के समय में एक ब्रांड बन गई है उनके परिचय के लिए उनका नाम ही काफी है। हरियाणा में वैसे तो कई सारे डांसर्स है लेकिन सपना चौधरी की बराबरी आज तक कोई नही कर पाया है उनके टक्कर कोई दूसरा है ही नही। कहते है सपना चौधरी जिस गाने में दिखती है या जिस गाने पर एक ठुमका भी लगा दे तो उस गाने का सुपरहिट होना निश्चित है।
हरियाणा की देसी छोरी है सपना चौधरी
सपना चौधरी अपने टैलेंट और देसी अंदाज की वजह से बहुत फेमस है। उन्हे सभी का बहुत प्यार मिलता है उनकी लोकप्रियता ही एक वजह है जिसके कारण उन्हें भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में देखा गया है। जाहिर सी बात है इतनी पॉपुलैरिटी होने के बाद उन्हें आए दिन ट्रेंड और वायरल होते देखा जाता है। यही वजह है की सपना चौधरी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और वायरल होने की वजह उनका देसी कातिल अंदाज से डांस परफॉर्मेंस है।
अपने कातिल जोबन से सबको किया दीवाना
इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देसी छोरी सपना चौधरी हरयाणवी स्टाइल सूट सलवार में हरयाणवी गाने पर मगन होकर भयंकर दिल जलाने वाला डांस कर रही है। इस गाने के बोल ‘तेरे कातिल जोबन ने’ सच में फैंस के दिलो में हलचल मचा दी। स्टेज पर सपना चौधरी को डांस करते देख वह मौजूद सभी फैंस खुशी से हल्ला मचाने लगी और खुशी से झूमने लगी। इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने देख लिया है।