देश का सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा एपिसोड वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। इस शो ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं दर्शकों के बीच। इस शो के कलाकार बहुत फेमस हैं, जिसमें ‘दया बेन’ यानी कि दिशा वकानी और ‘जेठालाल’ यानी कि दिलीप जोशी इन सबको दर्शक इनके असली नाम से नही अपितु शो के नाम से जानते हैं। लोगों के बीच शो की जबरदस्त पॉपुलैरिटी की वजह से एक्टर्स ने भी लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। सूत्रों के मुताबिक, इस शो की जान दिलीप जोशी यानी ‘जेठालाल’ को शो के दूसरे स्टार्स के मुकाबले सबसे ज्यादा फीस दी जाती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ी कि दिलीप जोशी के पास अपना आलीशान बंगला है। जिसके बाद खुद ‘जेठालाल’ ने एक चौंका देने वाला सच बताया हैं।
स्विमिंग पूल वाला बंगला है दिलीप के पास
बता दें, यूट्यूब पर दिलीप जोशी की जीवनी के कई वीडियो उपस्थित हैं। जिसमें दावा किया गया है कि जेठालाल यानी दिलीप के पास स्विमिंग पूल वाला बंगला है। ऐसे में एक इवेंट के दौरान दिलीप से पूछा गया कि क्या सच में उनके पास अपना आलीशान बंगला है। इसके जवाब में दिलीप जोशी ने कहा,
सोशल मीडिया आज अफवाहों से भरा पड़ा है। वह मुझसे पूछते थे कि कहां है घर, मैं उनसे कहता था कि हैं तो मुझे भी दिखाओ। दिलीप जोशी के मुताबिक वह बेहद सादा जीवन जीते हैं।
मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं: दिलीप जोशी
वहीं आगे दिलीप जोशी ने बताया,
मैं बस इतना ही कहूंगा कि सोशल मीडिया पर लोग पैसे कमाने के के लिए कुछ भी कर सकते हैं, परंतु ऐसा कुछ नहीं है। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतने अच्छे दिन दिखाए। मुझे लगता है कि मैं अपने गुरुओं के आशीर्वाद से यहां तक पहुंच पाया हूं।
गौरतलब हैं कि शो के फैंस अब ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। दिशा की वापसी पर न तो एक्ट्रेस और न ही मेकर्स ने कुछ भी बताया हैं।