लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच जल्द ही मेट्रो रेल की सौगात भी दी जा सकती है। बता दें, बैठक में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों से मेयर ने इस बारे में पूरी बातचीत की है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।
हरियाणा सरकार ने भी इस प्रोजेक्ट की अनुमति दे दी है। कुछ जरूरी कार्यवाही पूर्ण होते ही प्रोजेक्ट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मेट्रो के अधिकारियों की इस बैठक के बाद में मधु आजाद ने बताया कि यह प्रोजेक्ट दोनों जिलों के लोगों के लिए बहुत जरूरी है।
इस प्रोजेक्ट को पूरा होने से ग्रुग्राम को फरीदाबाद से सीधा जोड़ा जा सकेगा। दोनों शहरों के लिए एनसीआर के लोग भी आसानी से सफर कर सकेंगे। यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि मेट्रो के इस प्रोजेक्ट से प्रदूषण भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
इस प्रोजेक्ट के द्वारा दिल्ली-एनसीआर, फरीदाबाद और गुरूग्राम को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। अब गाजियाबाद से लेकर नोएडा, फरीदाबाद और गुरूग्राम सहित दिल्ली के किसी भी शहर से आराम से आवागमन हो सकेगा। हरियाणा सरकार द्वारा फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो रेल चलाने को लेकर डीपीआर प्रोजेक्ट रिपोर्ट लगभग तैयार कर ली गई है।