आज के समय में हर किसी को किसी ना किसी चीज का शौक होता है और वह अपना शौक पूरा करने के लिए हर हद तक जाता है क्योंकि शौक सबसे बड़ी चीज है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा से भी सामने आया है। जिसको सुनकर आप एकदम चकित रह जाएंगे। तो आइए जानते हैं क्या है वह मामला।
जिस मामले की हम बात कर रहे हैं वह हरियाणा के कैथल जिले से सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने 4,50,000 खर्च करके अपनी कार का नंबर खरीदा है। कार के मालिक का नाम संदीप है। उन्होंने बताया उनके साथ 3 लोग और शामिल हुए थे। लास्ट बोली उन्होंने लगाई थी जिससे आगे कोई नहीं बढ़ पाया था।
यह मामला बहुत ही अजीबोगरीब मामला है। कोई शख्स आखिर इतनी महंगी रकम देकर नंबर क्यों खरीदेगा। लेकिन जब कार के मालिक संदीप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चाहे जितने भी रुपए खर्च हो जाए लेकिन उन्हें हर हाल में उस नंबर को खरीदना ही है। क्योंकि उन्हें 7-digit से काफी लगाव है।
यह मामला पूरे इलाके में सुर्ख़ियों में बना हुआ है। संदीप की दूसरी गाड़ी का नंबर भी 7 डिजिट का ही है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी और बेटे और भाई के बच्चों का जन्मदिन की तारीख 7 है। इसलिए उन्हें इस नंबर से खास लगाव है। इनकी दोनों गाड़ियों का नंबर 7777 है। अब स्कूटी का नंबर भी ऐसा ही लेना है उसके लिए वह पूरी कोशिश करेंगे।