हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों की यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। चाहे वह सरकारी बसों की संख्या बढ़ाने में हो या फिर सड़कों का सुधार करने में हो सभी में सरकार आगे रहती है। जिससे कि देशवासियों को कोई दिक्कत ना हो। आपको बता दें, एक बार फिर से सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे प्रदेशवासियों को बहुत राहत मिलेगी।
आपको बता दें, हरियाणा के अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र में ₹25,0000,000 की लागत से सड़कों का सुधार किया जाएगा। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुल 23 सड़कों को ठीक करने और चौड़ीकरण करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए जल्द ही पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर पास किया जाएगा। इस सुधार से लाखों यात्रियों को लाभ होगा।

अगर बात करें रूट के तो आपको बता दें, एमआईएस रोड से बोह तक की मुख्य सड़कों की हालत में सुधार किया जाएगा। 2.56 करोड रुपए की लागत से 2.35 किलोमीटर लंबी सड़क का सुधार किया जाएगा। वही 2.37 करोड रुपए की लागत से बब्बयाल से भूर मंडी तक की मुख्य सड़कों की मरम्मत की जाएगी।

इसके अलावा महेश नगर पंप हाउस से रामगढ़ माजरा तक 7.25 किलोमीटर लंबी तांगरी बांध सड़क अब पहले से ज्यादा चौड़ी की जाएगी। बता दें, टांगरी डैम रोड पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यह फैसला अब लिया गया है।

इस पर 6.03 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे पहले भी गृह मंत्री अनिल विज के प्रयास से टांगरी बांध पर पक्की सड़क बन चुकी है। अब इस तांगरी डैम रोड को जीटी रोड से जोड़ने का काम भी किया जाएगा।

अगर बात करें लागत की तो आपको बता दें, गरनाला से बरनाला मार्ग पर 7000000, नारायणगढ़ रोड से गरनाला तक 22.84 लाख, तोपखाना बाजार से टूंडला तक 40.81 लाख, जीटी रोड से मुहावा रोड पर 92.19 लाख, बहावलपुर से मोड़ी और भानोखेड़ी तक 1.68 लाख, दनकौर से बलदेव नगर तक 58.48 लाख खर्च किए गए हैं।

इसके अलावा आपको बता दें, पंजोखरा साहिब से धीरा माजरा तक 74. 84 लाख, तोपखाना बाजार से पंजोखेरा साहेब 46.87 लाख, जनेतपुर 24.44 लाख, एमआईएस रोड से वोह और हनुमान मंदिर से बोह तक 53.05 लाख और अन्य सड़कों की मरम्मत और चोरी चौड़ीकरण में करोड़ों रुपए का खर्च किया जाएगा।