हरियाणा सरकार किसानों के लिए वह हर संभव प्रयास करती है जिससे कि उनकी आय बढ़ सके। ऐसे में पशुपालक जो माध्यम है उसके द्वारा प्रदेश सरकार किसानों की आय बनाने का कार्य कर रही है। सरकार की वर्तमान योजना के तहत हाईटेक डेयरी खोलने पर पशुपालकों को अनुदान दिया जा रहा है
ऐसे में जो भी पशुपालक योजना का लाभ उठाकर स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहता है, तो वह शुरू कर सकता है और अपनी आमदनी बढ़ा सकता है। परिवार बढ़ने के साथ-साथ दिन प्रतिदिन खेती में जोत कम होती जा रही है। इसके कारण लोगों की आय प्रभावित हो रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार पशुपालक जैसे काम को बढ़ावा देकर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है।
इस विषय में उपायुक्त शातनु शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से पशु पालकों को हाईटेक डेयरी खोलने पर अनुदान दिया जा रहा है। डेयरी व्यवसाय को अपनाकर पशुपालक खेती के अलावा लाभ कमा सकते हैं और अपनी आय बढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा उन्होंने बताया इन दिनों हर इलाके में डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए पशुपालन को अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा पशुओं की हाईटेक डेयरी खोलने को लेकर योजना चलाई जा रही है।
आगे उन्होंने बताया इस योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार लोगों को और आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को बैंकों के माध्यम से लोन दिलवाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है।
अब इस योजना के तहत सामान्य जाति के पशुपालक भी 25 परसेंट सब्सिडी पर लोन लेकर 4 से 10 पशुओं की डेरी खोल सकते हैं और डेयरी लोन स्कीम का फायदा ले सकते हैं।