अभी पिछले दिनों में हरियाणा प्रदेश में बेमौसम बरसात हुई है। जिसकी वजह से किसान काफी परेशान रहे। अब कल से हल्की-फुल्की धूप निकल रही है, जिसमें किसान ने अपनी फसल की कटाई व कढ़ाई शुरू कर दी है। पिछले दिनों किसान बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से काफी परेशान रहे। ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलों का भी बहुत नुकसान हुआ है।
खासकर किसानों को गेहूं और सरसों की फसल लगभग पूरी बर्बाद सी हो गई है। पिछले 2 दिनों से किसान अपने खेतों में काम पर लगे हुए थे। लेकिन अभी मौसम विभाग द्वारा एक चेतावनी जारी की गई है कि 30 मार्च की रात को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। यानी 30 मार्च की रात को मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार 30 मार्च की रात को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के किसानों को मूल रूप से प्रभावित करेगा। पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि ने हरियाणा के किसानों को अंदर से तोड़ के रख दिया है। इससे पहले राजस्थान में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों का लगभग पूरा नुकसान किया है।
इसके लिए राजस्थान में सरकार किसानों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप ही बनाने जा रही है। जिसमें लाखों किसान जुड़ेंग। जिस पर मौसम खराब होने की सूचना किसानों को 4 से 5 दिन पहले दे दी जाएगी।
आपको बता दे, पंजाब और हरियाणा में एक बार फिर से 30 मार्च की रात को भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इस चेतावनी से किसानों की चिंता एक बार फिर से बहुत बढ़ने वाली है।