हरियाणा सरकार हमारी यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए भी हर संभव प्रयास हर कार्य कर रही है। बता दे, राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों को जाम मुक्त बनाने की दिशा में आउटर रिंग रोड और एक्सप्रेसवे की आपस में कनेक्टिविटी करने के लिए एनएचएआई तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आपको बता दे कि, दिल्ली फरीदाबाद एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू अब हो चुका है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसे NH- 148 NA का नाम दिया है।

अगर बात करें, इस एक्सप्रेसवे की लंबाई की तो यह 59 किलोमीटर लंबा है और इसे हर तरीके से एक्सेस कंट्रोल किया जाएगा यानी इस पर पैदल, बाइक, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी जैसे वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी।
DND- फरीदाबाद एक्सप्रेसवे दिल्ली के महारानी बाग से फरीदाबाद होते हुए हरियाणा के नूह जिले से जोड़ा जाएगा और सोहना के पास यह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से भी कनेक्ट होगा।

एक्सप्रेस वे पर फरीदाबाद बाईपास से एक लिंक रोड़ जेवर एयरपोर्ट तक जाएगा यानि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लोगों को जेवर एयरपोर्ट तक जाने के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। दिसंबर 2023 तक DND- फरीदाबाद एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई गई है।
बता दे, DND- फरीदाबाद – KMP एक्सप्रेस-वे को पहले एकदम अलग बनाने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की बात की। इस पूरे प्रोजेक्ट पर एनएचएआई की देखरेख रहेगी। यह एक्सप्रेस वे दिल्ली के महारानी बाग से रिंग रोड और डीएनटी लाइव के जंक्शन से शुरू होगा।

उसके बाद कालिंदी कुंज के पास नोएडा से आने वाले ट्रैफिक के लिए एंट्री रिंग रहेगा। मीठापुर चौक वाले एमसीडी टोल के पास एक exit बनाया जाएगा। एक्सप्रेसवे का 12 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में है।
जबकि बाकी पूरा हिस्सा हरियाणा में रहेगा। हरियाणा में पूरा एक्सप्रेस वे पहले से मौजूद फरीदाबाद बाईपास से होकर जाएगा और डीपीएस बल्लबगढ़ के पास दिल्ली आगरा के साथ इंटरचेंज भी होगा।

बता दे, DND से 56 km बाद नूंह के किरंज में टोल प्लाजा बनाया जाएगा। खलीलपुर के पास से KMP एक्सप्रेसवे के लिए ट्रम्पेट इंटरचेंज बनेगा।
दिल्ली में एक्सप्रेस वे का शुरुआती 7 km हिस्सा एलिवेटेड रहेगा। ओखला विहार और कालिंदी कुंज के पास यह एलिवेटेड मेट्रो लाइन के ऊपर से होकर गुजरेगा। ऐसी खूबियों वाला यह देश का पहला एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है।

आपको बता दे, खलीलपुर में केएमपी इंटरचेंज तक पहुंचने पर दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद से आने वाले लोगों के सामने दो विकल्प होंगे:
1. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: दक्षिण की तरफ मुड़कर दौसा और मुंबई की तरफ जा सकते हैं जबकि उत्तर की तरफ जाने पर गुरुग्राम और सोहना जा सकतें हैं।
2. KMP एक्सप्रेसवे: पूर्व की तरफ मुड़कर पलवल और पश्चिम की तरफ टर्न लेकर मानेसर जा सकते हैं।

NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि: DND- फरीदाबाद- KMP एक्सप्रेस वे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए जेवर से फरीदाबाद बाईपास तक लिंक रोड़ का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर दिल्ली तथा गुरुग्राम के लोगों के लिए फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।