यह तो हम सभी जानते ही हैं कि बॉलीवुड का किंग अभिनेता शाहरुख खान को कहा जाता है और वह अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। अब उनके साथ-साथ उनके बेटे आर्यन और बेटी सुहाना भी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है।
आपको बता दे, हाल ही में सुहाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सुहाना ने अपनी मां की साड़ी पहन रखी है। साड़ी में उनका यह सिंपल लुक बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।

सूत्रों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना की 16 मार्च को शादी थी। उनके प्री वेडिंग फंक्शन में कई फिल्मी सेलिब्रिटीज नजर आए थे और इसी प्रोग्राम में शाहरुख खान के बेटे सुहाना खान पहुंची थी। सुहाना खान की एंट्री ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
आपको बता दे, सुहाना और अनन्या बचपन से ही बहुत अच्छे दोस्त हैं। अलाना के संगीत समारोह में सुहाना ने सिल्वर कलर की सिक्विन साड़ी पहनी थी। उनके साथ ही उन्होंने मैचिंग स्लीवलैस ब्लाउज भी पहना हुआ था। उनके इस लोक को मिनिमल एक्सेसरीज, डेवी मेकअप और फ्री हेयर्डो के साथ सिंपल रखा था।

बता दे, सुहाना ने जो साड़ी पहनी हुई थी वह उनकी मां गौरी खान की थी। गौरी खान को इससे पहले से ही साड़ी में स्पॉट किया गया था। सुहाना ने भी बिल्कुल उसी लुक को फॉलो किया था। अब सुहाना कि यह फोटो देखकर उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

जब संगीत पार्टी से निकलकर सुहाना घर वापस लौट रही थी तो उनकी साड़ी हाई हील्स में अटक गई, कुछ पल के लिए सुहाना थोड़ा परेशान हुई मगर अगले ही पल उन्होंने अपनी साड़ी को ठीक कर लिया और कार में बैठकर निकल गईं।
सुहाना सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं। वह लगातार तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। व्हाइट साड़ी के बाद वह एक और व्हाइट ड्रेस में नज़र आयीं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।