जैसा की आप सभी को पता है कि आप दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां दौड़ने शुरू हो गई है। लेकिन अभी उसे शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और हादसों का आंकड़ा बढ़ गया है। इसके लिए कहीं ना कहीं वाहनों की तेज रफ्तार जिम्मेदार है। लोग चमचमाती रोड पर अपनी कारों को 150 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा तेज रफ्तार में दौड़ा रहे हैं। जबकि यहां कारों की अधिकतम गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।
यह आंकड़ा ट्रैफिक पुलिस के रिकॉर्ड से सामने आया है। बता दे, बीते 4 दिनों में 50 से ज्यादा वाहनों पर कार्यवाही की जा चुकी है। लोग अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बगैर अपनी गाड़ी फर्राटे से भगा रहे हैं। एनएचएआई की ओर से ओवरस्पीड दौड़ रहे वाहनों की डिटेल ट्रैफिक पुलिस को दे दी गई है और कार्यवाही करने की बात भी कही गई है।

बता दे, एक्सप्रेस वे के कर्मचारी वहां पर गाड़ी चला रहे लोगों को रोककर उनसे वाहनों के निर्धारण गति से अधिक ना चलाने की गुजारिश कर रहे हैं। उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि वह सीट बेल्ट जरूर लगाएं। यहां लगे कैमरों में देखने पर पता चला कि कई वाहन चालक सीट बेल्ट भी नहीं लगा रहे हैं।

इसके अलावा कई लोग गलत लेन में अपने वाहनों को दौड़ा रहे हैं। इस एक्सप्रेस वे पर वाहन चेकिंग में जुटे टीआई आजाद ने बताया कि 22 मार्च को 7 ओवर स्पीड वाहनों के चालान किए गए हैं और आगे भी ऐसे ही चालान काटे जाएंगे।

एक्सप्रेसवे पर कारों के लिए 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड तय की गई है, इससे अधिक स्पीट से गाड़ी चलाने पर ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। एक्प्रेसवे पर स्पीड दर्शाने वाले डिस्पले लगाए गए हैं और ओवर स्पीड वाहन का चालान करने के लिए कैमरे लगाए गए हैं।

इस एक्प्रेसवे पर लगे कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी वाहनों पर नजर रख रहे हैं। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व लोगों के वाहनों को रोक-रोक कर रील बनाने के मामने सामने आए थे, वहीं लोग वाहनों को ओवर स्पीड में दौड़ा रहे हैं। हाल ही में 45 वाहनों के ओवर स्पीड में ड्राइव करने का पता लगा था।

जिनकी डिटेल निकाल कर पुलिस से चालान काटे जाने के लिए शेयर की गई है। राजस्थान पुलिस ने भी ओवर स्पीड वाहनों पर कार्रवाई की है। एनएचएआई के प्रॉजेक्टर डायरेक्टर मुदिग गर्ग ने बताया की लोगों से अपील की जा रही है कि वे ओवर स्पीड में वाहनों को नहीं चलाएं और कार्रवाई के बामें में भी बताया जा रहा है।