आज के समय में बेरोजगारी सबसे महत्वपूर्ण विषय बनता जा रहा है, क्योंकि जनसंख्या बढ़ती जा रही है और नौकरियां कम होती जा रही है। जिसके लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे युवाओं को नौकरियां मिल सके।
इसके लिए प्रदेश सरकार नए नए प्रोजेक्ट निकालती रहती है। जिससे कि रोजगार बढ़ सके। हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी एक घोषणा करते हुए रोहतक जिले के लाहली रेलवे स्टेशन को गुड्स यार्ड प्रोजेक्ट की सौगात दी है। जिस पर अब काम शुरू हो गया है।
इस प्रोजेक्ट का मुआयना करने के लिए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार पहुंचे। जिन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद रोहतक शहर को ट्रकों के जाम से मुक्ति मिलेगी।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इसके साथ-साथ जिले के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रोजेक्ट निर्माण कंपनी के अधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों से इस विषय में चर्चा भी की।
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग ₹15,000,00,00 खर्च होंगे और अक्टूबर 2023 तक इसका कार्य पूरे होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के लिए लाहली रेलवे स्टेशन पर 2 किलोमीटर लंबा नया रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा।
इसके साथ साथ अलग-अलग शेड का निर्माण भी किया जाएगा। जहां देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सामान को उतारा जाएगा। बता दें कि, पहले यह सामान रोहतक रेलवे स्टेशन पर उतारा जाता था।
इस वजह से ट्रकों के आवागमन के चलते रोहतक शहर के अंदर जाम की स्थिति बनी रहती थी। मनीष कुमार ने कहा कि, काफी सालों से रोहतक शहर के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। पहले भी अनेक सरकारें आई लेकिन किसी ने भी लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं किया।
शहर के लोगों की इस मांग को सीएम मनोहर लाल ने पूरा करने का वादा किया था और अब इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि लाहली में गुड्स गार्ड बनने से इलाकों की कीमत बढ़ेगी और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।