खेल मैदान में लड़के की नहीं बल्कि अब लड़कियां भी बाजी मार रही है। ” मारी छोरी के छोरे ते कम है के सी”यह कहावत हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव लाइट की बेटी काजल पर सटीक बैठती है।
काजल ने कुश्ती में बेहतरीन खेल का मुआयना करते हुए भारत केसरी टाइटल जीता और शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा का नाम रोशन कर दिखाया है। काजल ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिता में भारत केसरी का खिताब जीतकर हरियाणा के साथ- साथ सोनीपत जिले का नाम रोशन किया है।
इससे पहले भी काजल कई प्रतियोगिताओं में शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने पेश किया है। काजल के कोच ने बताते है कि शुरुआत में जब वह अकेडमी में खेलने पहुंची तो उसका वजन 39 किलोग्राम था।
काजल के परिवार वालो को बताया गया था कि इसका वजन बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए ताकि लड़कों के भारवर्ग में खेल सकें। इसी दौरान कोविड काल में काजल का वजन बढ़कर 53 किलोग्राम हो गया और इसके बाद और बढ़कर 65 किलोग्राम तक पहुंच गया।
परिवार को बताया गया कि अब यह बड़े भारवर्ग में भाग ले सकती है। सबके पहले 49 किलोग्राम भारवर्ग में इसने शानदार खेल दिखाया और उसके बाद 50 किलोग्राम भारवर्ग में Under- 15 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर सबको खुशियां मनाने का मौका दिया। इसके बाद, काजल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कड़ा परिश्रम करते हुए चार बार भारत केसरी टाइटल जीत लिया।
काजल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार और कोच को देते हुए कहा कि वह इसी तरह शानदार खेल का प्रदर्शन कर एक हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिखाएगी।