कई बार हमारे सामने ऐसे मामले आते हैं जिनको सुनकर हम एकदम अचंभित रह जाते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसा ही एक मामला हमारे सामने हरियाणा के गांव छछरौली से आया है।जहां पर एक छत से सफेद रंग का एक पदार्थ टपक रहा है, जो देखने में बिल्कुल दूध जैसा है।
जब ग्रामीणों से इसके बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इसे चख कर देखा तो यह बहुत ही मीठा है। इसका स्वाद बिल्कुल दूध जैसा है। अब इसे पाने के लिए सभी लोग वहां पर बर्तन लेकर इकट्ठा हुए हैं।

बता दे यह घटना मंगलवार सुबह की है। एक के मकान के छत से यह दूध जैसा तरल पदार्थ टपक रहा है उसका नाम रुल्दा राम है। वहां के स्थानीय निवासी ने बताया कि वह सुबह गली में जब खड़ा था, तो उसके साथ ही में एक गाय की बछिया बंधी हुई थी। और वह बार-बार अपना सिर हिला रही थी।
उसके बाद जैसे ही उसने बछिया के सिर पर हाथ पर रहा तो उसे ऐसा लगा कि उसके हाथ पर कुछ पानी जैसा गिरा है। फिर जैसे ही उसने छत की ओर देखा तो वहां से एक सफेद रंग का दूध जैसा तरल पदार्थ टपक रहा था।

उन्होंने बताया उन्होंने बताया जब उसने पदार्थ को चखा हो तो वह दूध जैसा मीठा लगा। उसके बाद उसने अपने मकान मालिक को आवाज लगाई। बाकी घर के सभी परिजन बर्तन लेकर उसे इकट्ठा करने में लग गए और आस पड़ोस के लोग भी आ गए।