हरियाणा के बच्चे अब हर जगह अपना नाम रोशन कर रहे हैं। खेलकूद से लेकर पढ़ाई लिखाई तक हर जगह वह अपने और प्रदेश का परचम लहरा रहे हैं। अब बॉलीवुड में भी हरियाणवी लोग देखने को मिल रहे है।आए दिन हरियाणवी संस्कृति व सभ्यता को लेकर फिल्में बनाई जा रही है, जो पूरे देश में लोकप्रिय भी होती हैं।
अब हरियाणा का जलवा आईपीएल में भी देखने को मिलेगा क्योंकि आईपीएल के स्पॉन्सर एवीपीएल ड्रोन के विज्ञापन में आईपीएल टीम बॉलीवुड हीरो अरबाज खान के साथ जींद जिले के गांव दनोदा का छोरा व लोक कलाकार बिंदर दनोदा भी दिखाई देगा। यह हरियाणा प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है।

बता दें, आईपीएल के स्पॉन्सर एवीपीएल ड्रोन के विज्ञापन में गांव दनोदा के लोक कलाकार बिंदर दनोदा, बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और आईपीएल के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर एवं सैम कैरन के साथ दिखाई देंगे। बिंदर के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले संभवत हरियाणा के पहले लोक कलाकार होंगे।

इस संबंध में बिंदर के ज्यादर गीत और फिल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर रमेश चहल ने बताया कि विज्ञापन का शूट चंडीगढ़ में पूरा हो चुका है और जल्द ही छोटे व बड़े पदों पर इसे दिखाया जाएगा।

इस विज्ञापन का सूट भी हरियाणा के ही डायरेक्टर रयान लोहान ने ही किया है और विज्ञापन में बंदर के साथ सपना चौधरी, दिव्यांका सिरोही, और खुशी बालियान भी नजर आएंगे।

जानकारी के लिए बता दें एबीपीएल एक राष्ट्रीय ड्रोन कंपनी है और इसके मालिक दीप सिसाय आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के स्पॉन्सर भी है।