हरियाणा वासियों को सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास करती है। जिससे कि लोगों को कोई दिक्कत ना हो। इसी क्रम में अब रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए विभाग की तरफ से एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है।
बता दे, गर्मियों में यात्रियों को रेल में सफर करने में बहुत दिक्कत आती है। इसी को देखते हुए इस मौसम में अब उत्तर रेलवे ने दिल्ली से कटरा के लिए स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो।

जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि गर्मी के मौसम में लोग हिल स्टेशंस पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं और जब जून की छुट्टियां पड़ती है तो लोग वहां जाते भी हैं। अब ऐसे में लोगों को ट्रेन में सफर करने में बहुत दिक्कत आती है। इसके लिए भी विभाग ने एक रास्ता निकाला है।

इतना ही नहीं बल्कि गर्मी के मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में ज्यादा भीड़ को मध्य नजर रखते हुए रेलवे कालका से शिमला तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है।

ताकि लोग वहां की वादियों का आनंद ले सकें। विभाग का कहना है कि ऐसा होने से यात्रियों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और वह आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

बता दें, 23 मई से 2 जुलाई तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन नंबर 04672 हर रविवार शाम 6:10 पर चलेगी जबकि यह 2:30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

यह ट्रेन जम्मू तवी, उधमपुर, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। जबकि नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन नंबर 04671 कटरा तक जाएगी।

यह ट्रेन 23 अप्रैल से 30 जून तक संचालित होगी। दिल्ली से इसका चलने का समय रात 11:30 बजे होगा। यह ट्रेन अंबाला कैंट सुबह 2:35 पर पहुंचेगी। 5 मिनट रुकने के बाद यह वहां से रवाना हो जाएगी।

उत्तर रेलवे दिल्ली कालका से शिमला के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 04505 कालका शिमला अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल 23 अप्रैल से संचालित हो चुकी है।

यह ट्रेन दोपहर 1:05 पर चलेगी और 7:30 पर शिमला पहुंच जाएगी। इसके 69 फेरे होंगे। ट्रेन नंबर 04506 शिमला से सुबह 9:20 से चलेगी और 3:50 पर कालकाजी पहुंच जाएगी।