हर कोई आज के समय में अपनी जमीन खरीदना चाहता है। लेकिन महंगाई को देखते हुए वह नहीं खरीद पाता। इसमें औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर के जमीन के रेट में अब 30 परसेंट तक और भी इजाफा हो गया है।
जिला प्रशासन द्वारा इसी महीने 4 अप्रैल को नई सर्कल रेट की लिस्ट निकाली है। अब सभी तहसीलों में जमीन की रजिस्ट्री के रेट इसी लिस्ट के आधार पर किए जा रहे हैं।

दिल्ली आगरा एनएच के साथ लगते हुए सेक्टरों में सबसे ज्यादा रेट में उछाल मारी है। इन जगहों पर 70000 रुपए प्रति वर्ग गज तक जमीन महंगी हुई है। इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद के क्षेत्रों में ₹50000 प्रति वर्ग गज तक रजिस्ट्री की जा रही है।

आपको बता दे, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरुग्राम के नए सेक्टर 104, 105, 106, 109, 110, 111, 112, 113, 114, 115 में अब सर्कल रेट ₹25500 से बढ़कर ₹36000 हो गया है।

तो अब अगर आपको जमीन खरीदनी है तो आपकी जेब पर और भी ज्यादा बोझ पड़ने वाला है क्योंकि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा यह नई लिस्ट जारी कर दी गई है और इसी के द्वारा रजिस्ट्री की जाएगी।