एक हादसा तो हम सभी कोई याद ही होगा जो कि हरियाणा के नूह जिले में हुआ था, जिसमें अवैध खनन रोकने के दौरान हिसार के गांव सारंगपुर निवासी डीएसपी सुरेंद्र सिंह शहीद हो गए थे।
अब उनके बेटे सिद्धार्थ बिश्नोई को प्रदेश सरकार ने हरियाणा पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया है। डीजीपी के निर्देश पर करनाल पुलिस अधीक्षक को जारी पत्र में सिद्धार्थ बिश्नोई को करनाल जिले में तैनात किया गया है।
इस विषय में सिद्धार्थ ने बताया कि सोमवार शाम को उनको हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति की सूचना मिली थी। मंगलवार सुबह उन्हें जॉइनिंग लेटर मिला।
नियुक्ति से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह सब इंस्पेक्टर बनकर प्रदेश के कानून व्यवस्था को अच्छा बनाने के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य करेंगे। उनका कहना है कि शहीद पिता सुरेंद्र सिंह के अधूरे सपने को वह पूरा करने के लिए पुलिस में भर्ती हुए है।
बता दे, पिछले साल 19 जुलाई 2022 को अवैध खनन माफियाओं ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई कि डंपर से कुचलकर हत्या कर दी थी। डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई आदमपुर के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे। वह 8 भाई हैं। वह पांचवें नंबर पर थे।
मौत के करीब 3 महीने बाद 31 अक्टूबर 2022 को उनकी रिटायरमेंट होनी थी। उस समय सुरेंद्र सिंह बिश्नोई का बेटा सिद्धार्थ बीटेक के बाद मास्टर डिग्री के लिए कनाडा गया हुआ था सिद्धार्थ की शादी हो चुकी है। और उसके जुड़वा बेटे भी हैं। सुरेंद्र सिंह की पत्नी कौशल्या ग्रहणी है और उनकी बेटी प्रियंका और दामाद बैंक में कार्य करते हैं।