आज के समय में हर कोई आधुनिकता की तरफ भाग रहा है। ऐसे में किसान भी परंपरागत खेती को त्याग कर नई-नई तकनीकों की तरफ जा रहा है। जिसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा वह कमा सकें। इसलिए रोजाना नए आविष्कार खेती-बाड़ी के लिए किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में यमुनानगर जिले के गांव दामला निवासी किसान धर्मवीर ने अपने पोते दैविक के आइडिया पर एक ऐसी मशीन बनाई है जो 10 मजदूरों का काम एक साथ कर सकती है। आइए जानते हैं उस मशीन के बारे में।
किसान ने बताया कि इस मशीन को चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल का किसी भी प्रकार का खर्चा नहीं आता। यह बैटरी तथा सूर्य ऊर्जा से चलने वाली मशीन है। जो कि अकेले 10 मजदूरों का काम कर सकती है।
यह मशीन बागवानी से लेकर खेती तक हर तरीके के काम में अच्छी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि चौथी कक्षा में पढ़ने वाला उनका पोता दैविक, जिसने लेबर की कमी और महंगाई को लेकर मशीन का आईडिया दिया था। जिसके बाद यह मशीन उन्होंने बनाई।
इस मशीन को देखने के लिए आसपास के इलाकों के किसान भी भारी मात्रा में यहां पर पहुंच रहे हैं। इस मशीन की दिलचस्प नजर आ रही है। उनका कहना है कि इस मशीन के बनने से लेबर की कमी काफी हद तक दूर हुई है।
आपको बता दे, यह स्पेशल अविष्कार के लिए धर्मवीर इसी महीने 4 दिन तक राष्ट्रपति भवन द्वारा आयोजित नवाचार उधमिता कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे। जिसमें देश एवं विदेश के उद्यमी भाग ले रहे थे।
किसान के इस अविष्कार को दुनिया लोहा मान रही है। इससे पहले भी उन्होंने मल्टीपरपज मशीन बनाई थी। जिसमें उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानित भी किया गया था और 21 दिनों तक अपने यहां मेहमान बना कर रखा था।