हरियाणा सरकार बेटियों के लिए हर वह कोशिश करती है जिससे कि वह सशक्त बन सके। जिसके लिए मनोहर सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। ताकि बेटियों को आर्थिक मदद मिल सके। इन्हीं योजना में से एक “आपकी बेटी हमारी बेटी” नामक योजना भी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सरल पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
इस योजना का उद्देश्य सरकार ने यह रखा है कि बेटियों को शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध हो सके। इसका लाभ वह बेटियां उठा सकती हैं, जिनका जन्म 22 जनवरी 2015 के बाद हुआ है।
इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों को ही मिलेगा। योजना के अनुसार सरकार द्वारा पहली बेटी के जन्म पर ₹21000 की राशि दी जाएगी। यह राशि बेटे की 18 साल पूरे होने पर ब्याज समेत खाते में जमा की जाएगी।
इस योजना का लाभ केवल अविवाहित बेटियां ही उठा सकती हैं। योजना के तहत परिवार में दूसरी बेटी को 5 साल तक हर वर्ष ₹5000 की आर्थिक मदद दी जाएगी।
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट wcdhry.gov.in पर जाना पड़ेगा। फिर स्कीम फॉर चिल्ड्रन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको ABHB पर क्लिक करना होगा। यहां से आप योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण का कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड नंबर भरकर उसे अपने आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करें। इसके बाद फॉर्म की जांच की जाएगी जिससे कि आपको योजना का लाभ मिल सकेगा।