बस सर्विस के मामले में हरियाणा परिवहन विभाग पूरे देश में नंबर वन पर आता है। लेकिन आपको बता दें हरियाणा के ही किसी गांव में अब पहली बार रोडवेज बस की सुविधा मिलने वाली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पलवल जिले का मादकौल ऐसा गांव है जहां पहली बार बस सर्विस शुरू हुई है इस गांव के लोग आज तक इस सर्वे से दूर थे।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के आदेश पर रोडवेज विभाग की ओर से बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पलवल के लिए बस सर्विस शुरू की गई है। यह बस फतेहपुर बिल्लौच से होते हुए मादकौल और जनौली गांव से पलवल तक जाएगी।

आपको बता दे, इस बात की पुष्टि डिपो ड्यूटी इन चार भागीरथ शर्मा ने की है। उन्होंने बताया यह बस रोज शाम को 5:00 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रवाना होगी।

यह बस मोहना रोड के रास्ते ऊंचे गांव से सेक्टर 62, सेक्टर 65, शाहपुरा, सुनपेड़, डिग, फतेहपुर बिल्लौच से मादकौल, जनौली, नया गांव होते हुए पलवल जाएगी। यह बस रात को पलवल में ही रुकेगी। उसके बाद अगले दिन सुबह 7:00 बजे पलवल बस स्टैंड से वापस इसी रूट से होते हुए बल्लभगढ़ आएगी।

इस संचालन से वहां के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। उनके आवागमन में अब सरलता आ पाएगी। इस गांव में पहली बार बस सेवा शुरू की गई है। जिससे कि लोगों को आवागमन में बहुत आसानी होगी।