यमुनानगर हरियाणा का एक ऐसा जिला है जो कि काफी चर्चाओं में रहता है। एक बार फिर से हिमाचल और उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क से सटा हरियाणा के यमुनानगर जिले का कलेसर नेशनल पार्क फिर से चर्चाओं में आ गया है।
आपको बता दें यहां पर 110 साल बाद फिर से बाघ देखा गया है। इसे देखने के बाद नेशनल पार्क प्रबंधन और हरियाणा सरकार को बहुत खुशी हुई है। वन मंत्री कंपाल ने कवरपाल सोशल मीडिया पर बाघ की तस्वीरें भी पोस्ट की है।
आपको बता दें, इससे पहले राष्ट्रीय उद्यान कलेसर में आखिरी बार सन 1913 में बंगाल टाइगर देखा गया था। 18 अप्रैल 2023 कि रात को करीब 11:45 और 19 अप्रैल की रात 2:46 पर कैमरे के माध्यम से बाघ की तस्वीरें कैद की गई। जिसमें वह चहल पहल करता नजर आ रहा है।
जैसे ही वन कर्मचारियों ने बंगाल टाइगर को कैमरे के अंदर कैद किया, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद बंगाल टाइगर की 2 तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
वन मंत्री कंवरपाल ने खुशी जताते हुए कहा कि, ” जिस तरह प्राकृतिक रूप से जंगली जानवरों का संरक्षण होना चाहिए। उसकी बखूबी तस्वीरें नेशनल पार्क से सामने आ रही हैं। 110 साल बाद हरियाणा के नेशनल पार्क में बाघ देखना बड़े ही गर्व की बात है। पिछले 20 से 25 सालों से हाथियों का भी यहां आना-जाना शुरू हो गया है। यह सभी अच्छे संकेत हैं”।
कलेसर नेशनल पार्क में पहले जंगल सफारी कराई जाती थी। महामारी के समय में इसे बंद कर दिया गया था। अब फिर से यहां पर जंगली जानवर दिखने शुरू हो गए हैं। तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिर से जंगल सफारी शुरू की जाएगी।