एक बात तो हम सभी जानते ही हैं कि अभी फिलहाल में कलेसर पार्क में 110 साल बाद टाइगर देखा गया है। जिसके लिए हरियाणा सरकार एक टाइगर पार्क बनाने वाली है। जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
आपको बता दे, सरकार ने बायोडायवर्सिटी बोर्ड की कमेटी को इस पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। जिसके लिए सरकार ने 1 महीने का वक्त दिया है। बोर्ड की जून में होने वाली अगली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।

हरियाणा में अब जीव जंतु कम होते जा रहे हैं। जिस को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में वन्य एवं घरेलू जानवरों को संरक्षण देने के लिए राज्य स्तर पर 2030 तक की कार्य योजना तैयार की गई है।

बता दे, इस योजना को चरणबद्ध तरीके से सूबे में लागू किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2030 तक इस कार्य योजना को पूरी तरह अमल में लाया जाएगा।

इस कार्य योजना के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा गाय, भैंस, नीलगाय, बंदर आदि प्रजातियों को बचाने के लिए कार्य किया जाएगा। इसके अलावा खेती योग्य भूमि, भूमिगत जल, शहरी क्षेत्र में हाईराइज मंजिलों में रहने वाली आबादी के लिए प्रत्येक मात्रा में पेयजल आदि के प्रबंध को लेकर कार्य किया जाएगा।

इस योजना के तहत हरियाणा जैव – विविधता ज्ञान केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इस योजना को स्वीकार करने से पहले और समय-समय पर निगरानी के लिए एक सब कमेटी का भी गठन किया जाएगा। इस कमेटी में वित्त विभाग के अलावा विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।