वर्तमान में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते एवं आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई काफी चर्चा में चल रहे हैं। बता दे, मंगलवार को इनकी सगाई आईएएस परी बिश्नोई से हो गई। राजस्थान के बीकानेर जिला स्थित मुकाम में सगाई का समारोह आयोजित किया गया था।
इस समारोह में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, फतेहाबाद विधायक डूडा राम बिश्नोई, पूर्व विधायक जसमा देवी, पूर्व विधायक रेणुका विश्नोई, सहित काफी लोग शामिल हुए थे।
आपको बता दे, भव्य की दादी जसमा देवी, मां रेणुका बिश्नोई ने सभी रीति-रिवाजों के साथ अपनी नई बहू को आशीर्वाद दिया। परिवार के सभी सदस्य खूब खुशी मनाते हुए दिखाई दिए।
परिवार के सभी सदस्य बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे है। भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने अभी कुछ समय पहले ही यह खबर सोशल मीडिया पर डाली थी।
भव्य बिश्नोई ने आईएस परी बिश्नोई के साथ राजस्थान के बीकानेर में अपना सगाई समारोह आयोजित किया था। जिसमें काफी सारे गणमान्य व्यक्ति पहुंचे और दोनों को अपना आशीर्वाद दिया।