हरियाणा रोडवेज अपने आप में कई ऐसे सुधार लाता है जिससे कि लोगों की परेशानी कम हो सके और उनकी यात्रा आरामदायक हो सके। इसी क्रम में हरियाणा रोडवेज में अब BS – 6 मॉडल की बसों को शामिल किया जा रहा है।
खास बात यह है कि इन बसों में एयर पॉल्यूशन कंट्रोल सेंसर लगा हुआ है। इन बसों में सामान्य रोडवेज बसों की अपेक्षा 52 की जगह 58 सीटें हैं। हिसार डिपो में bs6 मॉडल की 6 और बसें शामिल हो चुके हैं। 2 से 3 दिन में यह बसे सभी रूटों पर फर्राटे से चलेंगी।
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि अगले हफ्ते में रोडवेज बेड़े में सात और बसे आ जाएंगे। डिपो में अब तक 18 बसें पहुंच चुकी हैं। हिसार डिपो में कुल 25 बसें दी जानी है।
जो बसे फिलहाल डिपो में मौजूद है वह दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम सहित लंबे रूटों पर संचालित किया जा रहा है। 25 बसों में से 18 बसें आ चुकी हैं। जहां ग्रामीण रूटों पर बसों की संख्या कम है, वही बसों की फेरियो में बढ़ोतरी की जाएगी।
यात्रियों की बार-बार मांग पर इन बसों को चलाया गया है। ग्रामीण रूटों पर बसों की कमी है। जिस वजह से खासतौर पर हिसार पढ़ने के लिए आने और वापस जाने वाले विद्यार्थियों को बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
आपको बता दे, ऐसे में रोडवेज की ओर से लंबे रूटों पर चल रही पुरानी बसों का लोकल रूट पर संचालित किया जा सकता है। जिससे विद्यार्थियों को काफी आराम मिलेगा।