भारत सरकार इस समय देश भर में एक्सप्रेसवे, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेस वे का जाल बिछा रही है। जिससे कि सभी एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ा जा सके। जिससे लोगों की यात्रा सुगम और सरल हो।
वह एक जगह से दूसरी जगह बहुत कम समय में पहुंच सके। इसी कड़ी में नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाकर जोड़ा जा रहा है। इससे यमुना एक्सप्रेस को भी कनेक्ट किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, गौतम बुध नगर के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 33 किलोमीटर का एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। जिससे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों को जोड़ा जाएगा।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। यूपी के कई जिलों में जगह को भी चिन्हित कर खंभे लगा दिए गए हैं अभी इसके मुआवजे का पेच फंसा हुआ है।
आपको बता दें, 33 किलोमीटर के इस एक्सप्रेसवे का 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में और बाकी 9 किलोमीटर का बचा हुआ हिस्सा उत्तर प्रदेश में बनेगा। फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और मेवात होते हुए यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा।
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की चौड़ाई 60 मीटर है। जबकि जमीन से ऊंचाई 3 मीटर रहेगी। उत्तर प्रदेश में प्रवेश के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर स्थित किलोमीटर संख्या 30 पर इसे जोड़ने के लिए एक इंटरचेंज भी बनाया जाएगा।
बता दे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। ताकि दो बड़े एक्सप्रेस वे आपस में कनेक्ट हो सके। मुआवजे का जो मुद्दा अभी बीच में अड़ा हुआ है, उसे भी जल्द सुलझाने की कोशिश केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है।