हरियाणा सरकार हमारी यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है। जिसमें वह सड़कों की मर्रामत से लेकर नए हाईवे बनवाने के कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में रविवार को महेंद्रगढ़ के गहरी गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हुआ था।
जिसमें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिले को 4 नई सड़कों की सौगात दी है जिसमें निजामपुर बाईपास भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने जिले में लगभग 150 करोड रुपए की नई परियोजनाओं की शुरुआत थी और कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा पर माला पढ़ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी है। पिछले 4 वर्षों में हिसार, तोशाम, सतनाली महेंद्रगढ़, कनिका, रेवाड़ी और तावडू को जोड़ने वाले चार लेन के राजमार्ग की मंजूरी सहित कई उपलब्धियां हासिल की है।
इसके अलावा उन्होंने बताया वर्तमान में पूरे राज्य में सड़कों का एक नेटवर्क बनाया जा रहा है, जिसमें चार लेन वाले राजमार्गों के दायरे में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित हो सके।
उन्होंने यह भी बताया कि, हरियाणा सरकार ने सामुदायिक केंद्र के लिए 1 एकड़ से अधिक भूमि का प्रस्ताव करने वाले ग्राम पंचायत के किसी भी प्रस्ताव को सरकार को भेजे जाने के बाद तुरंत स्वीकृत करने का निर्णय लिया है। साथ ही जहां उपायुक्त भवन उपलब्ध होगा वहां ईलाइब्रेरी भी बनाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम के अनुसार राज्य सरकार आम जनता को सुविधा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने पर ध्यान देती है। वर्तमान में 570 प्रकार की योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध है।
जल्द ही इसका आंकड़ा हजार तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं की पहुंच में सुधार करने के लिए डिजिटलीकरण को प्राथमिकता दे रही है।