हरियाणा के हिसार जिले में एक मीनार स्तिथ है जिसका नाम जिंदल टावर है। जो कि 3 साल से बंद था। जिसे अब मंगलवार को फिर से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। आपको बता दे, 90 मीटर वेधशाला टॉवर से पूरे हिसार शहर का नजारा बहुत सुंदर दिखाई देता है।
बता दे, ओ पी जिंदल नॉलेज सेंटर परिसर में यह वेधशाला टॉवर स्थित है। जहां पर इस टॉवर व पार्क की मरम्मत का कार्य रिकॉर्ड 3 माह की अवधि में पूरा किया गया है।
शहरवासी सोमवार को छोड़कर बाकी किसी भी दिन शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक इस टॉवर से शहर का नजारा बखूबी देख सकते हैं। टॉवर के ऊपर दो मंजिला चबूतरा भी बनाया गया है।
मीनार पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां और लिफ्ट की उचित व्यवस्था भी की गई है। बता दें टॉवर को विजय के पाटील एंड एसोसिएट्स द्वारा डिजाइन किया गया है। जो कि बहुत ही ज्यादा सुंदर है। इससे पूरे शहर का नजारा बहुत ही ज्यादा अच्छा नजर आता है।
यहां पर टावर देखने आए लोगों ने बताया जिसमें गोरखपुर निवासी डीएन कॉलेज के छात्र चिराग ने बताया कि उन्होंने इतनी ऊंचाई का टॉवर पहले कभी नहीं देखा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह जब भी पहले स्पार्क में आते थे तो मीनार का गेट बंद रहता था।
लेकिन आज जब यहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने मीनार को खुला हुआ देखा। ऐसे ही हिसार के निवासी विनय ने बताया कि इसका बदलाव बहुत ही ज्यादा अच्छा किया गया है। जिससे यह मीनार और भी ज्यादा बेहतर हो गया है। लोगों में भी टॉवर खोलने के बाद बहुत ही ज्यादा खुशी का माहौल है।