गुरुवार के दिन मनोहर लाल खट्टर ने 275 बिस्तरों वाले मुकुंद लाल जिला नागरिक अस्पताल सहित 17 जिलों में 46 स्वास्थ्य संस्थाओं का यमुनानगर में उद्घाटन किया।
इन संस्थानों पर लगभग 232 करोड रुपए की लागत आई है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यमुनानगर में उद्घाटन किए गए मुकुंद लाल जिला अस्पताल में लगभग 95 करोड की लागत से बना है।

साथ ही 46 संस्थाओं का उद्घाटन भिवानी करनाल फतेहाबाद , रोहतक , पलवल, फरीदाबाद, सिरसा , पंचकूला, यमुनानगर, दादरी , हिसार , कुरुक्षेत्र , गुरुग्राम में किया गया है। साथ ही मनोहर लाल ने यह भी कहा कि डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने में सरकार कदम उठा रही है। डॉक्टर की संख्या 13000 है जबकि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक डॉक्टरों की संख्या 28000 होनी चाहिए।
इन बीमारियों से ग्रस्त होने पर मिलेगी पेंशन!

सीएम ने कहा कि 55 बीमारी से ग्रसित होने वाले मरीजों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी, जिसमें ₹2750 की पेंशन हर महीने दी जाएगी।
अभी जिन बीमारियों में सरकार मरीजों को आर्थिक सहायता करें वह बीमारियां हीमोफीलिया, कैंसर, स्टेज 3 और 4 और थैलेसीमिया जैसे मरीजों को सरकार पेंशन दे रही है।
हरियाणा की मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए कुल कितनी सीटें?

साल 2014 में 750 एमबीबीएस की सीटें हरियाणा में थी और इसको नजर में रखकर सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों की संख्या बढ़ाकर और एक नए मेडिकल कॉलेज खोलने के परिणाम स्वरूप सीटों की संख्या 1900 कर दी गई है। अब इन सभी के अलावा नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ा रहे हैं और साथ ही इसके साथ मेडिकल कॉलेज निर्माण या उनकी घोषणा हो चुकी है।
पंचकूला में एक नया मेडिकल कॉलेज!

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंचकूला में एक नया मेडिकल कॉलेज और अब साथ ही एक नया आयुर्वेदिक कॉलेज बनाया जाएगा। साथ ही भालकी माजरा में बनने वाले एम्स के लिए जमीन की सारी प्रक्रिया की जा चुकी है और साथ ही इसके सीएम मनोहर लाल ने यह भी कहा कि इसका शिलान्यास किया जाएगा। और कहा कि हर नागरिक स्वस्थ हो इसके लिए गांवों में आयुर्वेद वैलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं।