इस बार पिछले साल के मुकाबले 1 माह पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परिणाम तैयार किया है। साथ ही परिणाम एक ही दिन घोषित नहीं किए जाएंगे। रिजल्ट के बीच 1 दिन का अंतराल रखा जाएगा।
सीबीएसई के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद हरियाणा के विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी कर ली है। साथ ही बताया जा रहा है कि 15 मई को 12 और 16 मई को दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।
पिछले साल 15 जून को बार्बी और 17 जून को दसवीं कक्षा का शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित किया था। इस बार 1 माह पहले ही शिक्षा बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में रिजल्ट तैयार किया है। साथ ही परिणाम घोषणा में 1 दिन का अंतराल रखा जाएगा।
इन परीक्षाओं के अलावा भी शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने अप्रैल में विशेष परीक्षा का आयोजन कराया था, जिनमें इन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं भी 30 अप्रैल तक संचालित हुई थी। शिक्षा बोर्ड ने 15 मई को पहले 12वीं कक्षा और फिर अगले दिन 16 मई को दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी कर ली है।
इस साल वार्षिक परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1475 परीक्षा केंद्रों पर 5597 38 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें सेकेंडरी कक्षा में 29, 6329 और सीनियर सेकेंडरी के 26, 3409 परीक्षार्थी शामिल हुए।
15 मई को 12वीं और 16 मई को दसवीं की परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। साथ ही इन सभी के लिए पूरी तैयारियां हो गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के अलावा अप्रैल में लिक परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किए जाने का फैसला लिया है।