एक ऐसी अनोखी शादी जो कि पूरे भिवानी जिले के गांव पुलवा में पूरी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल अनूप अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचा जिसकी वजह से पूरे गांव ने ढोल नगाड़ों से उनका शानदार स्वागत किया।
दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचा। यह अच्छा उसकी मां सुनीता देवी की थी। अनूप अपनी मां की इच्छा के अनुसार अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आया क्योंकि यही इच्छा पूर्व सरपंच की पत्नी सुनीता देवी और नरेश तंवर की थी।
अनूप की शादी गुरुग्राम के निवासी पूजा के साथ हुई है और वह अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आए थे।आपको बता दें कि पुल वास गांव के महाराणा प्रताप स्टेडियम में हेलीकॉप्टर को लैंड कराया गया जहां पर दुल्हन की कार पहले से ही खड़ी हुई थी।
कार के द्वारा अनूप अपनी दुल्हन को लेने मंडप तक पहुंचा और साथ ही दोनों को आशीर्वाद देने के लिए पूरा गांव उमड़ा। ढोल नगाड़ों के साथ पूरे गांव की मौजूदगी में पूजा का स्वागत किया गया और साथ ही पूरे गांव की मौजूदगी में पूजा की विदाई भी की गई।
लोगों ने तालियां बजाकर दूल्हे का स्वागत किया जब दुल्हन को लेने के लिए अनु का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ तो पूरा गांव देखने के लिए उमड़ पड़ा। पूरे गांव समेत लोगों ने अनु पर पूजा का तहे दिल से खुशी से स्वागत किया और साथ ही अनूप के पिता नरेश तंवर पहले भी अपने बड़े पुत्र अनुज की दुल्हन को दिसंबर 2021 में हेलीकॉप्टर से लेकर आए थे।