हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई या बीएसईएच) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। परिणामों के साथ, बोर्ड एचबीएसई कक्षा 10वीं के टॉपर सूची, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों की भी घोषणा करेगा।
इस साल कुल 2,96,329 छात्रों ने एचबीएसई 10वीं फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल पास प्रतिशत 65.43 प्रतिशत रहा। यहां छात्र एचबीएसई हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम के अपडेट की जांच कर सकते हैं।
इस साल 2,57,116 स्टूडेंट्स ने हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 2,09,933 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 47,183 फेल। इस परीक्षा में शामिल हुईं 1,25,696 छात्राओं में से 87.11% यानी 1,09,491 पास हुई है। वहीं, 1,31,420 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,00,442 पास हुए थे। इनका पास प्रतिशत 76.43 फीसदी बना है।
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में ओवरऑल पास प्रतिशत 65.43% रहा है। फेल स्टूडेंट्स रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। 61,682 फेल हुए हैं। फेल छात्रों का प्रतिशत करीब 35 फीसदी है।
हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में एक या दो नंबर से फेल होने वाले स्टूडेंट्स को बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। परिणाम जारी होने के कुछ समय बाद बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को नंबरों की स्क्रूटनी करवाने का भी अवसर मिलेगा,इसके लिए कुछ तय शुल्क अदा करना होगा ।
स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है,कि वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूरी अपडेट्स चेक करते रहें। कंपार्टमेंट परीक्षा व स्क्रूटनी फॉर्म की जानकारी भी वहीं मिलेगी ।